अब तक कोरोना संक्रमण से बचे इटावा में पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। शुक्रवार को खांसी आने पर युवक जांच के लिए पहुंचा था। रविवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे कानपुर जिले के सरसौल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिवार के पांच सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजने के साथ सभी को जसवंतनगर के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। कोरोना की गिरफ्त में आने वाले 43 वर्षीय धर्मवीर यादव आलू व्यापारी हैं। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला भगत गांव निवासी धर्मवीर ने खांसी की समस्या बने रहने पर शुक्रवार को जिला अस्पताल में खुद जाकर जांच कराई थी।
उस वक्त 60 लोग अस्पताल की लाइन में लगे थे। संदेह होने पर धर्मवीर समेत 41 के सैंपल अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए भेजे थे। रविवार को 40 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि धर्मवीर को कोरोना पॉजिटिव बताया गया। इस जानकारी पर डीएम जेबी सिंह ने तत्काल गांव को सील कराके स्वास्थ्य विभाग की टीमों से हर ग्रामीण की जांच शुरू करा दी है।
डीएम के मुताबिक करीब 400 की आबादी वाले गांव की एक किलोमीटर की परिधि में आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इस बीच धर्मवीर को कानपुर मंडल के सरसौल स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया है। धर्मवीर के परिवार के पांच लोगों (मां, पिता, पत्नी, पुत्र, पुत्री) को जसवंतनगर के क्वारंटीन सेंटर में रखा है। इन पांचों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
इटावा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, जांच के बाद पूरा गांव सील, परिवार के पांच सदस्य क्वारंटीन