रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटेगा हिमाचल, ये रहेगा अगले लॉकडाउन का प्लान
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हिमाचल को छह हिस्सों में बांटा जाएगा। इसके लिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन बनेंगे। ऑरेंज जोन में चार इंटरजोन होंगे। रविवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया है। अधिकारियों को भी ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले एलान का इंतजार है, जिसके बाद यह नया एग्जिट प्लान लागू होगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और प्रदेश में ठप चल रही आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। इससे सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले समय में ग्रीन और ऑरेंज एरिया में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है। हालांकि, इसमें अभी वक्त लग सकता है।